
कलेक्टर जांजगीर यशवंत कुमार के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा की मार्गदर्शन में आज दिनांक 06-05-2021 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाहियों का सिलसिला जारी
दिनाँक 06/05/2021 को
1) वृत बाराद्वार के ग्राम धमनी थाना हसौद निवासी
आरोपिया धजाबाई अजय के रिहायशी मकान में खड़ी मोटरसाइकिल Hero Deluxe वाहन नम्बर CG04 CX 1295 की डिक्की में रखी 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा उक्त मकान के आंगन में मिट्टी में दबाकर रखे 150 kg महुआ लाहन(हाथ भट्टी महुआ शराब बनाने के लिए तैयार लाहन) जब्त कर तथा उक्त मोटरसाइकिल Hero Deluxe वाहन नम्बर CG04 CX 1295 को जप्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)/(च),34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया, आरोपी का रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में वृत प्रभारी डी. के. प्रजापति, वृत प्रभारी चाम्पा- महेश राठौर, वृत प्रभारी शिवरीनारायण- गौरव दुबे, आबकारी आरक्षक राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार,आबकारी भृत्य परसराम कहरा, बसन्ती बाई चौधरी, नगर सैनिक दिलीप राठौर, प्रवीण तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
2)वृत्त सक्ती के ग्राम अमनदुला थाना माल-खरौदा से आरोपी धनसाय महिलांगे के *कब्जे से *07 ली* हा. भ. महुआ शराब जब्त कर एवं छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया तथा आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।
3)वृत्त सक्ती के- वार्ड न 1 सक्ती थाना सक्ती से ही आरोपिया पार्वती पंकज के कब्जे से 08 ली महुवा शराब एवम 20 kg महुआ लाहन जब्त कर
छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया तथा आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।*
4)– वृत्त सक्ती के बड़े सीपत थाना मालखरौदा से लावारिश 30 ली महुवा शराब जब्त कर* छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम किया गया
उक्त कार्यवाही मे आबकारी उप निरीक्षक सी एल पटेल आरक्षक अनिल पांडेय ,जयशंकर कमलेश, सविता यादव एवं वाहन चालक कमलेश यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।