पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में चंद्रपुर के सर्वसमाज के लोगों ने निकाली आक्रोश रैली: “आतंक का आका ” पाकिस्तान व ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहन

चंद्रपुर :— कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में चंद्रपुर नगर में सर्व समाज द्वारा आक्रोशित रैली निकाली गई तथा हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों की आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी गई! रैली चंद्रहासिनी मंदिर के सामने से होती हुई भारत माता चौक से तहसील ऑफिस गई एवं वहां से चंद्रपुर थाना गई तहसील ऑफिस तथा थाना में नगर वासियों द्वारा अवैध संदिग्ध लूंगी छाप बांग्लादेशी मुसलमान को उनके वेरिफिकेशन एवं जांच पड़ताल कर नगर से बाहर निकलने एवं उन पर कार्यवाही करने की मांग की है! जुलूस के दौरान आक्रोशित नगर वासी आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे थे पाकिस्तान मुर्दाबाद ममता बनर्जी मुर्दाबाद बांग्लादेशी मुर्दाबाद आतंकवाद मुर्दाबाद जैसे गगनभेदी नारों से पूरा माहौल गूंज उठा! जुलूस में “आतंक का आका”पाकिस्तान एवं ममता बनर्जी का पुतला जलाया गया! रैली में सर्व समाज के लोग उपस्थित होकर सनातन धर्म एवं हिंदू को जागरूक किया!लोगों ने कहा आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एक साथ है! रैली में मुस्लिम समाज के लोग भी उपस्थित रहे!









थाना प्रभारी ने नगर की जनता को आश्वासन दिलाया है कि आप लोग व्यक्तिगत रूप से कोई भी कार्य न करें और कहा शासन कानून के हिसाब से जांच पड़ताल कर उनके ऊपर पूर्ण रूप से कार्यवाही की जाएगी!