अपना शहरअपराध

यातायात पुलिस कांकेर द्वारा तेज गति से वाहन चलाने वाले पर लगातार चलानी कार्यवाही

श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री भोजराम पटेल सर के आदेशानुसार एवं श्री मान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री कीर्तन राठौर सर के निर्देशानुसार आज दिनांक दुधावा मार्ग पर यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सुरक्षित स्थान चिन्हित कर.. वाहन चेक पोस्ट लगाया गया… इस दौरान छोटी वाहनों के चालक मालिकों को हेलमेट पहन चलने एवं कार चालको को सीट बेल्ट लगाकर चलने समझाया जा रहा है…साथ ही यातायात के सुरक्षा सम्बन्धी महत्त्व पूर्ण जानकारी सभी को दिया गया… इस दौरान यातायात के नियम पालन नहीं करने वाले दो बस क्रमांक CG 04 E 3385 एवं CG 19 F 0586 दोनों बस चालको द्वारा मौके पर यात्री बस का परमिट एवं स्वयं का ड्राइविंग लाइसेंस पेश नहीं करने पर .. बस चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं की कार्यवाही कर…सम्मन शुल्क जमा कराया गया.. साथ ही उन्हें वाहन एवं स्वयं का दस्तावेज साथ रखने वाहन को तेज गति से नहीं चलाने समझाया गया….दौरान चेकिंग एक पिकअप माल वाहन मे चालक द्वारा जोखिम लेकर लापरवाही पूर्वक यात्रीयों को बैठाकर सफर कराया जा रहा था..तत्काल चालक मालिक पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही कर सम्मन शुल्क जमा कराया गया… साथ ही उक्त पिकअप वाहन चालक का ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तिकरण हेतु पृथक से परिवहन शाखा कांकेर भेजी जाती है… दौरान चेकिंग यातायात पुलिस कांकेर द्वारा छोटी बड़ी वाहन चालक मालिक द्वारा यातायात का नियम पालन नहीं करने पाए जाने से कुल 28 मोटर व्हीकल एक्ट की पृथक पृथक धाराओं सहित कार्यवाही किया गया.. जिनसे कुल 13000/-तेरह हज़ार रुपये सम्मन शुल्क जुर्माना के रूप मे जमा कराया गया.रसीद दिया गया.. उक्त सम्मन शुल्क को जरिये माध्यम सम्बंधित शाखा को पृथक से भेजी जाती है…श्री मान वरिष्ठ पुलिस अधिकारीयों के मार्ग दर्शन मे यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सडक दुर्घटना के मृत्यु दर को सामान्य करने अथक प्रयास किया जा रहा है…साथ ही समस्त जन समुदाय एवं राहगीर तथा छोटी बड़ी वाहन के चालक एवं मालिकों को यातायात के नियमो का पालन करने जागरूक किया जा रहा है..यातायात पुलिस कांकेर द्वारा निरंतर छोटी बड़ी वाहनों के चालक एवं मालिको को लिमिट गति मे वाहन चलाने समझाया जा रहा है..

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button