चंद्रपुर के आंगनबाड़ीयो से मिल रहा 51 गर्भवती 45 शिशुवती व 3 साल के बच्चों को शासन द्वारा प्राप्त रेडी टू ईट के तहत पोषण आहार

चंद्रपुर:— नगर पंचायत चंद्रपुर क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ीयो में शासन द्वारा प्राप्त सामग्री (रेडी टू ईट) पोषण आहार सभी गर्भवती शिशुवती और 3 साल के बच्चों को शासन का लाभ मिल रहा है। हमारे संवाददाता जब आंगनबाड़ी सेंटर क्रमांक 3 शशिपूर में पहुंचे तो वहां कार्यकर्ता सहायिका और सभी बच्चे उपस्थित मिले जिन्हें आज के मेनू के आधार पर बच्चो को खाना दिया जा रहा था!
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि महिला एवं बालविकास विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में ‘रेडी टू ईट फूड’ के तहत गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रहा है जिससे गर्भवती महिलाओं के साथ होने वाला बच्चा भी तंदुरुस्त हो सके इस आहार को खाने से महिलाओं को प्रोटीन विटामिन कैलोरी कैल्शियम आयरन आदि मिलता है बता दें कि नगर पंचायत चंद्रपुर क्षेत्र में 6 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हो रही हैं जिनमें करीब 51 गर्भवती महिलाएं एवं 45 शिशुवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। वही कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र की सुपरवाइजर विजिट में लगातार आती रहती है।




