छत्तीसगढ़

कोतवाली थाने में भरा पानी, लोग हो रहे परेशान

बलौदाबाजार

जिले में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों से लेकर थाने तक पानी घुस गया है. कोतवाली थाने में भरा पानी सुबह तक नहीं निकल पाया है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. वहीं प्रशासन ने रात में ही नाली से अवैध कब्जा हटाया और नालियों की सफाई की तब घरों में भरे पानी की निकासी होने से लोगों को राहत मिली.

कोकडी ग्राम पंचायत में सड़क किनारे बसे लोगों ने नाली के ऊपर कब्जा कर लिया था, जिससे नाली की सफाई नही हो पाई थी. ग्राम पंचायत सचिव ने बरसात पूर्व सफाई करवाई थी पर कब्जाधारी लोगों ने साफ नहीं करने दिया. इसका परिणाम है कि एक दिन की बारिश में नाली से पानी निकास नहीं होने से घरों में पानी भर गया है. इसकी सूचना पर तहसीलदार राज पटेल तत्काल मौके पर पहुंचे और जेसीबी बुलाकर नाली के ऊपर से कब्जा हटवाया. नाली साफ करवा पानी निकलवाई, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

घरों में पानी भरने से करंट न फैले, इसके लिए बिजली आपूर्ति को बंद कर दी गई थी. पानी निकासी के बाद बिजली सप्लाई चालू की गई. बता दें कि नगर पालिका सहित आसपास के गांवों में अधिकतर जगह नालियों में लोगों ने कब्जा कर रखा है, जिससे नालियों की बरार सफाई नहीं हो पा रही. इसके चलते बारिश में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा.

नाली से अवैध कब्जा नहीं हटाने पर होगी कार्रवाई : तहसीलदार
कोतवाली थाना परिसर में भी तेज बारिश से पानी भर गया है, जिससे पुलिस वालों के साथ आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा. तहसीलदार राज पटेल ने बताया कि ग्राम पंचायत कोकड़ी में नाली जाम की वजह से घरों में पानी घुस गया था. रात्रि में ही सफाई कराई गई. अब स्थिति ठीक है. उन्होंने कहा कि गांव वालों सहित नगरवासियों से अपील है कि नाली के ऊपर से कब्जा हटवा लें वरना आगे शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button