
सूरजपुर। कलेक्टर रणवीर शर्मा अपनी करतूतों से एक बार फिर सुर्खियों में नजर आये। उनकी दबंगई का एक वीडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने एक शख्स का मोबाइल भी तोड़ा है बल्कि उसकी धुनाई भी की है हालांकि क्या वजह रही होगी जब ऐसी परिस्थिति निर्मित हुई। माना जा रहा है चौक में कलेक्टर रणविजय शर्मा की उपस्थिति में पुलिस वाले उनके इशारे पर लोगो के पिछवाड़े में लठ्ठ बजा रहे थे इसी समय एक युवक भी वहाँ मोबाइल लिए खड़ा था जब कलेक्टर अपने कार में बैठने लगे तभी उस युवक को इशारा कर बुलाया मोबाइल लेकर पटकने के बाद जड़ दिए तमाचा जैसे ही कलेक्टर ने एक तमाचा जड़ा बाद में आसपास खड़े पुलिस सुरक्षाकर्मियों ने भी अपना हाथ साफ किया मगर वह युवक अपनी सफाई में कुछ कहता रहा वहाँ किसी ने नही सुनी।
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर राज्य सरकार सख्त है और राज्य के कलेक्टरों ने अपने-अपने जिलों में कोरोना के हालात को देखते हुए लॉक डाउन लगाया हुआ है लेकिन इसी बीच सरगुजा सम्भाग के सूरजपुर कलेक्टर रणवीर शर्मा का वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे वे एक शख्स को मारते नजर आ रहे है। वीडियो में कलेक्टर शर्मा उस शख्स पर वीडियो रिकार्डिंग करने का आरोप लगा कर उसका फोन जमीन पर पटकते दिखाई दे रहे है। जिसके बाद वे अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों को उस शख्स को मारने का निर्देश देते दिखाई दे रहे जबकि कलेक्टर के सामने खड़ा वह शख्स किसी मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए जाने की दुहाई देते हुए कसमे खाते सुनाई पड़ रहा है। वहाँ किसी ने नही सुनी सभी लोगों ने लठ्ठ,तमाजे जड़ दिए।