छत्तीसगढ़

सहायक आयुक्त आबकारी विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में जांजगीर-चाम्पा के विभिन्न क्षेत्रों में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाहियों का सिलसिला जारी


वृत्त-बाराद्वार के ग्राम-झरप थाना हसौद निवासी आरोपी राधेश्याम बंजारे के रिहायशी मकान से 09 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क),34(2),59(क) का प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
उक्त कार्यवाही में बाराद्वार वृत्त प्रभारी-डी. के. प्रजापति, आबकारी स्टॉफ परसराम कहरा, बसन्ती बाई चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button