
जन. प्राथ.शाला चंदली एवं शा.पू.माध्य.विद्यालय चंदली में सन 1958 में प्रहलाद राय अग्रवाल द्वारा निर्मित बेनी बाई जन. प्राथ.शाला चंदली अंचल के लिए शिक्षा का केन्द्र रहा।वर्तमान में जर्जर शाला भवन का जीर्णोद्धार कर एक भव्य सांस्कृतिक भवन का निर्माण प्रहलाद राय एंड संस् के द्वारा किया गया।जिसका लोकार्पण श्रीमती कृष्णा देवी अग्रवाल एवं बी. एल.खरे जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती के कर कमलों से दिनाँक 15.02.2024 को सम्पन्न हुआ। प्रहलाद राय अग्रवाल का पूरा परिवार सदैव शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देते आ रहे हैं।इस सुअवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकगण,छात्र छात्राएं एवं गांव के नागरिकगण भारी संख्या में उपस्थित थे उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से शा.पू. मा. वि.चंदली के प्रधान पाठक आशीष कुमार गुप्ता की मुख्य भूमिका रही।इसके अलावा विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को अग्रवाल परिवार द्वारा स्टेशनरी किट देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

