दिवाली की खुशी में दीपिका और रणवीर ने दी बेटी दुआ की प्यारी तस्वीर, फैंस हुए कायल

मुंबई
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और एक्टर रणवीर सिंह ने इस दिवाली अपने फैंस को एक बहुत ही प्यारा तोहफा दिया है. दिवाली के शुभ अवसर पर उन्होंने अपनी बेटी दुआ की पहली झलक फैंस के साथ शेयर की है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें आते ही इंटरनेट पर धूम मच गई है. दुआ की मुस्कान और उसकी प्यारी सी झलक ने तस्वीरों को बहुत खास बना दिया है. फैंस इन तस्वीरों को देख बहुत खुश हो रहे है और कॉमेंट में प्यार लूटा रहे है.
तस्वीरों ने खींचा फैंस का ध्यान
दीपिका पादुकोण हमेशा अपनी सादगी से फैंस का दिल जीत लेती हैं, इस बार भी इस त्योहार में अपने लुक से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. उन्होंने लाल रंग का खूबसूरत सब्यसाची आउटफिट पहना, जिसमें गोल्ड जरदोजी की कढ़ाई की गई थी. इस ट्रेडिशनल लुक में दीपिका बेहद रॉयल लग रही है. साथ ही दुआ भी लाल रंग प्यारी सी सूट पहने नजर आई, जिसमें वह बहुत ही प्यारी लग रही है. रणवीर सिंह भी हमेशा अपने डैशिंग और एनर्जेटिक लुक्स के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आइवरी कलर का टेक्सचर्ड कुर्ता पहना था, जो उन्हें परफेक्ट लुक दे रहा था.
दीपिका और रणवीर की आने वाली फिल्में
दीपिका और रणवीर की यह दिवाली सिर्फ रोशनी और फैशन की नहीं, बल्कि इमोशन और नई शुरुआत की है. अपनी बेटी दुआ के साथ उनका यह पहला फैमिली पोर्ट्रेट फैंस के दिलों में बस गया है. वर्कफ्रंट की बात करें, तो दीपिका पादुकोण ने कुछ दिनों पहले ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग शुरू की है. साथ ही उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में है. वहीं रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ इस साल दिसंबर में रिलीज होने वाली है.