मध्य प्रदेश

भोपाल के साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला का एक वैज्ञानिक पिछले चार दिन से रहस्यमय ढंग से लापता

भोपाल

भोपाल साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक, पंकज मोहन लापता हो गए है। बीते चार दिन से वैज्ञानिक रहस्य्मय ढंग से लापता है। पुलिस को वैज्ञानिक की लास्ट लोकेशन दिल्ली स्टेशन पर मिली है। परिजनों ने बुधवार देर रात शिकायत दर्ज करवाई है। कोलार थाने में वैज्ञानिक की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की गई है। वैज्ञानिक का मोबाइल फ़ोन भी लगातार बंद आ रहा है।

भोपाल साइंस विधि विज्ञान प्रयोगशाला के वैज्ञानिक पंकज मोहन की उम्र 51 साल है। वे भोपाल के कोलर क्षेत्र में रहते हैं। 18 जनवरी को दिल्ली में एक इंटरव्यू है ऐसा कहकर निकले थे लेकिन इसके बाद से उनकी कोई खबर नहीं मिली है। पंकज मोहन के परिजन और उनके दोस्तों ने जब उनसे सम्पर्क स्थापित करने की कोशिश की तो उनका फोन बंद बताने लगा।

पंकज मोहन गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली को रवाना हुए थे लेकिन उनके संबंध में कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है। पुलिस मामले मकई जांच में जुट गई है। पंकज मोहन इंटरव्यू देने भी नहीं पहुंचे हैं। इससे उनके परिजन काफी परेशान हैं। पुलिस की एक टीम उन्हें ढूंढने के लिए दिल्ली रवाना हो गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button