आबकारी विभाग की कार्यवाही 25 लीटर महुआ शराब जप्त

जिला जांजगीर-चाम्पा में अवैध महुआ शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही
कलेक्टर जांजगीर जितेन्द्र कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार व सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 20-09-2021 को जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही से शराब माफियाओं में दहशत
वृत्त- बाराद्वार के नगर पंचायत बाराद्वार से 2 कि.मी. की परिधि में स्थित ग्राम- मुक्ताराजा थाना-बाराद्वार से आरोपिया उषा बाई खांडे से 09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब तथा ग्राम-ठठारी थाना-बाराद्वार से आरोपिया सीमा पाल से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार बाराद्वार-ठठारी रोड में घेराबंदी कर आरोपी हरीश कुमार मनहर को अपनी मोटर साइकिल वाहन नम्बर CG11 AM 2871 की डिग्गी में परिवहन करते हुए 09 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब इस प्रकार तीन प्रकरणों में कुल 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) के तीन प्रकरण कायम किये गये और आरोपियों को जेल दाखिल किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप प्रजापति वृत्त आरक्षक मोहन चौहान व जुगल पटेल ,आबकारी स्टाफ परस कहरा, बसंती चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।