छत्तीसगढ़

भारत तिब्बत मंच द्वारा आयुष्मान कार्ड के लिए दी जा रही घर पहुंच सेवा

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड के लिए भारत तिब्बत मंच के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु राठौर द्वारा घर पहुंच सेवा की शुरुआत की गई।
ज्ञात हो कि भारत शासन द्वारा स्वास्थ्यगत सुविधाओं का प्रसार करते हुए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रारम्भ आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबी रेखा के नीचे आने वाले व्यक्तियों के 5 लाख तक तथा गरीबी रेखा के ऊपर के हितग्राहियों के 50 हजार तक के इलाज की निशुल्क व्यवस्था केंद्र सरकार द्वारा की जा रही है।
पूर्व में आयुष्मान कार्ड बनवाने की तिथि 31 मार्च तक तय की गई थी। वर्तमान कोरोना संकट को देखते हुए तथा हितग्राहियों की सुविधा को देखते हुए अब 30 अप्रैल तक तिथि बढ़ा दी गयी थी।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा इस सम्बन्ध में जांजगीर की विभिन्न कॉलोनियों में घर पहुंच सेवा उपलब्ध कराकर आयुष्मान कार्ड का निशुल्क पंजीयन कराया जा रहा है।
लाभार्थियों ने इस सुविधा को लेकर प्रदेश मंत्री अभिमन्यु राठौर के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button