रायपुर ब्रेकिंग: आबकारी घोटाले मामले में विजय भाटिया को विशेष कोर्ट लाया गया, रिमांड पर सुनवाई आज

रायपुर, 02/06/2025: आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार आरोपी विजय भाटिया को आज रायपुर केंद्रीय जेल से विशेष कोर्ट लाया गया। हालांकि, विशेष कोर्ट के जज के अवकाश पर होने के कारण भाटिया की पेशी आज अन्य कोर्ट में होगी। प्रवर्तन निदेशालय (EOW) और एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने विजय भाटिया की 9 जून तक रिमांड की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, आबकारी घोटाले में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार विजय भाटिया को आज दोपहर कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर केंद्रीय जेल से विशेष न्यायाधीश की कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया। लेकिन, कोर्ट पहुंचने पर पता चला कि विशेष न्यायाधीश अवकाश पर हैं, जिसके चलते भाटिया की पेशी अब किसी अन्य कोर्ट में होगी।
EOW-ACB की टीम विजय भाटिया से पूछताछ के लिए 9 जून तक की रिमांड मांग रही है। उम्मीद है कि आज अन्य कोर्ट में उनकी रिमांड पर सुनवाई होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। यह मामला छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित आबकारी घोटाले से जुड़ा है, जिसमें कई बड़े नामों के सामने आने की संभावना है।