जिला मुख्यालय जांजगीर में कोतवाली के आसपास धड़ल्ले से चल रहा शराब व गांजे का काला कारोबार, कानून के रखवालों को नहीं परवाह कार्यवाही नहीं होने का क्या है करण ?

जांजगीर-चांपा। जिला मुख्यालय जांजगीर में शराब और गांजे का अवैध करोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बावजूद कानून के हाथ इन तक नहीं पहुंच पा रहा है। खास बात यह है कि इस तरह का अवैध कारोबार कोतवाली के आसपास ही चलने की खबर है। इसके बावजूद इन तक कानून का हाथ नहीं पहुंच पाना हैरत की बात है। लोग दबी जुबान से इस पूरे खेल में पुलिस की भी शह होने की बात कह रहे हैं।
लोगों का कहना है कि जिला मुख्यालय जांजगीर शराब और गांजा का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। लोगों को नशे की सामग्री बड़ी आसानी से मुहैया हो जा रही है, जिसके चलते लोग नशे के आगोश में समाकर अपनी जिंदगी दांव पर लगा दे रहे हैं। इसके बावजूद कानून के रखवालों को इनकी भनक तक नहीं है या फिर यूं कहें की इनकी जानकारी में ही सारा खेल खेला जा रहा है। लोग दबी जुबान से इनकी शह पर ही नशे का काला कारोबार होने की बात कह रहे हैं। लोगों का यहां तक दावा है कि कोतवाली के आसपास ही नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इसके बावजूद कानून के रखवाले मुकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे है।