मध्य प्रदेश

फाइलेरिया रोगियों को मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट प्रदान किया

उमरिया

फाइलेरिया रोगियों को मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट प्रदान किया गया। विदित हो कि 10फरवरी 2025 से  फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सामूहिक दवा सेवन कराया जाना है जिसमें लगभग 780000 की जनसंख्या को घर-घर जाकर दवा सेवकों के द्वारा डीईसी एलवेंडाजोल एवं आईवरमेक्टिन गोली का सेवन कराया जाना है दवा सेवक के रूप में आशा आंगनबाड़ी और स्वयंसेवी अपनी सेवाएं देंगे ।

    मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एस बी चौधरी ने ग्राम अमिलिया विकासखंड पाली में नरवदिया, अच्छेलाल खैररवार, फूलबाई खैरवार, रोगियों को फाइलेरिया  मोरबिडिटी मैनेजमेंट किट प्रदान किया। इस अवसर अवसर पर कंसल्टेंट रवि साहू कार्यक्रम समन्वयक शारदा प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।     

 जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर वी एस चंदेल के द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन हेतु जिले स्तर से टीम बनाकर चिन्हित स्थान पर विशेष कार्य योजना मनाया जा रहा है । इसी के तहत ग्राम अमिलिया विकासखंड पाली हाई  रिस्क क्षेत्र में एमडीए गतिविधि हेतु कर्मचारी को प्रशिक्षण दिया गया ।   प्रशिक्षण में ब्लॉक मलेरिया सुपरवाइजर श्री जितेंद्र बींझी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । जिला कंसलटेंट रवि साहू द्वारा बताया गया कि 10 फरवरी से 14 फरवरी तक बूथ लेवल  स्कूल आदिवासी हॉस्टल आश्रम एवं 15 फरवरी से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवाइयां का सेवन कराया जाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button