मध्य प्रदेश

ऊर्जा मंत्री तोमर ने साइकिल चलाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भोपाल.
विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर  ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साइकिल रैली में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, एनसीसी के छात्र-छात्रायें एवं यूथ हॉस्टल के सदस्यगण शामिल हुए।

यूथ हॉस्टल द्वारा साइकिल रैली का शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े से किया गया। इस मौके पर पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, संस्था के संरक्षक एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, संस्था के चेयरमेन शैलेन्द्र माहौर सहित डीआईजी अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी शामिल हुए।

 
साइकिल रैली सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, फालका बाजार, गुरुद्वारा, जयेन्द्रगंज होकर फ्लैग प्वॉइंट थीम रोड पहुँची। रैली के समापन अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रतिभागियों को 250 पौधे एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। ऊर्जा मंत्री तोमर ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button