छत्तीसगढ़
शराब माफियाओ पर जांजगीरआबकारी विभाग की कार्यवाही

सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी के विशेष मार्गदर्शन में आज दिनांक 07-12-2021 जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध बहुत बडी कार्यवाही से शराब माफ़ियाओ मे दहशत
■ दिनाँक 07/12/2021 को भी वृत्त अकलतरा के नरियरा मोड से आरोपी रोहित कंवट के आधिपत्य से 07 litre हाथ भट्टी महुआ शराब जब्त कर छतीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।
उक्त कार्यवाही में *आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर*
वृत्त मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, आरक्षक संतोष राठौर, रमन लाल नेमी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।