छत्तीसगढ़

जांजगीर-चांपा: शासकीय उचित मूल्य दुकान से लाखों का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार चांपा थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता की कार्रवाई

चांपा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान बिर्रा रोड चांपा से 16 लाख रुपये से अधिक का चावल और नमक गबन करने वाले आरोपी सोहन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
यह मामला विकास खंड बम्हनीडीह के अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य दुकान बिर्रा रोड चांपा से जुड़ा है, जिसका संचालन सहकारी विपणन एवं प्रक्रिया संस्था मर्यादित चांपा के विक्रेता सोहन यादव (पिता वेतन लाल यादव, उम्र 53 साल, निवासी तहसील ऑफिस पास जगदल्ला चांपा) द्वारा किया जा रहा था। आरोपी सोहन यादव ने दुकान से ₹16,91,588 रुपये मूल्य के चावल और नमक का गबन कर धोखाधड़ी की थी।
इसकी सूचना मिलने पर 04.05.2025 को आरोपी के खिलाफ चांपा थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 318(4), 316(5) और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए चांपा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सोहन यादव को उसके निवास स्थान से पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर 05.07.2025 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्रवाई में चांपा थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता और चांपा थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

img 20250705 wa00348679488491513252829 KSHITITECH
img 20250705 wa00327826837637656055403 KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button