छत्तीसगढ़

50 किलो का IED बरामद कर सुरक्षा बलों ने किया निष्क्रिय

बीजापुर

नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने पानी फेर दिया है. बासागुड़ा थाना क्षेत्र के डीआरजी, बीडीएस, सीआरपीएफ 168 बटालियन की टीम ने दुर्गा मंदिर से लगभग 50 किलो का IED बरामद कर निष्क्रिय किया.

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से बासागुड़ा- तिम्मापुर रोड़ पर 50 किलो का IED लगा रखा था. सुरक्षा बलों के जवानों ने सूझबूझ तरीके से IED को बरामद कर सुरक्षित स्थान पर निष्क्रिय किया.

अरनपुर क्षेत्र में भी 2 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद

दंतेवाड़ा. अरनपुर क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों ने 02 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद किया है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से माओवादियों ने आईईडी लगाई थी. सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में जवानों ने दो किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया. अरनपुर थाना बल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त ने कार्यवाही करते हुए आईईडी को सुरक्षित निष्क्रिय किया.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button