झटका कांग्रेस या भाजपा को ? पुलिस अधिकारी के बाद पूर्व विधायक व बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता देर रात कांग्रेस नेता राघवेन्द्र से मिले।
झटका कांग्रेस या भाजपा को ? पुलिस अधिकारी के बाद पूर्व विधायक व बीजेपी के दिग्गज आदिवासी नेता देर रात कांग्रेस नेता राघवेन्द्र से मिले।

जांजगीर चाम्पा / पांच माह बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाला है। राज्य में दलबदल का खेल शुरू हो चुका है, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने बड़ा दावा किया है कि कांग्रेस में विस्फोट होगा और कई कांग्रेसी भाजपा में शामिल होंगे । चर्चा है कि पुर्व विधायक व भाजपा के एक दिग्गज आदिवासी नेता देर रात कांग्रेस नेता राघवेन्द्र पाण्डेय से मिलने जांजगीर पहुंचे थे । हालांकि राघवेंद्र पाण्डेय ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया और कहा कि भाजपा नेता पहले कांग्रेस पार्टी में थे इसलिए उनसे मेरे अच्छे संबंध हैं। यह महज सौजन्य भेंट है इसके राजनिति मायने नही है, ईस मुलाकात की बात को सार्वजनिक करने की आवश्यकता नही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के ये दिग्गज नेता और पूर्व विधायक कांग्रेस प्रवेश कर सकते हैं, श्री पाण्डेय से राजनिति रायसुमारी के लिए वे जांजगीर पहुंचे थे ।
जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस महकमे के एक बड़े अधिकारी भी राघवेंद्र पाण्डेय के संपर्क में हैं, पुलिस अधिकारी वर्ष 2018 में ही कांग्रेस प्रवेश कर चुनाव लड़ना चाहते हैं । तब श्री पांण्डेय ने उन्हें सही समय का इंतजार करने का सलाह दिया था। वे अधिकारी अब कांग्रेस प्रवेश कर सकते है । शायद यही वजह है कि राघवेन्द्र पाण्डेय ने संगठन में काम करने की ईच्छा जताई है ।
राघवेन्द्र भाजपा को दे सकते है बड़ा झटका।
तीन दशक के सार्वजनिक जीवन में राघवेंद्र पांण्डेय ने पहली बार कांग्रेस पार्टी में सीधे जिम्मेदारी निभाने की इच्छा जताई है। उन्होंने पार्टी के कई बड़े नेताओं से भेंट कर अपनी बात रखी है । पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर राघवेंद्र पाण्डेय भाजपा को बड़ा झटका दे सकते है है ।