मध्य प्रदेश

स्पर्श जागरुकता अभियान (कुष्ठ) स्किन कैम्प पीएचसी कोटर में 70 ग्रामों से 92 मरीज जांच कराने आये

सतना
 आज दिनांक 10/2/2025 को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटर मे स्पर्श जागरूकता अभियान के तहत स्किन कैम्प किया गया जिसमे 70 गांव के चमड़ी रोग से संबंधित मरीज आकर जांच  कराने आये मरीज 92 जिसमें 3 कुष्ठरोगी आये, 1 उपचाररत चमड़ी वाले 15 रोगी आये नया कुष्ठ रोगी नही मिला।
मु.चि. एवं स्वास्थ्य अधिकारी सतना एवं डी एल ओ सतना एवं सी बीएमओ रामपुर बाघेलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटर में आज रामपुर के मार्ग दिर्शन में स्किन कैम्प  किया गया है। डॉ. सर्वेश सिह द्वारा एवं कमलेश पाण्डे द्वारा आये रोगी की जांच की गई और दवाइया, दी गई।
कुष्ठ रोगियों को भी दवाईयां प्रदान की गई जिसमें कोटर के समस्त स्टाफ सतेन्द्र सिंह, शुभम् तिवारी, रोशनी तोमर एवं शुतकीर्थ शुक्ला प्राथमिक स्वास्थ केंद्र कोटर के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button