जो व्यक्ति खुद कभी एक पान नहीं खाया न खिलाया वो आज हर वार्डो में हल्का क्वालिटी के दूध पावडर से बने रसगुल्ले बांट रहा है

जो व्यक्ति खुद कभी एक पान नहीं खाया न खिलाया वो आज हर वार्डो में हल्का क्वालिटी के दूध पावडर से बने रसगुल्ले बांट रहा है
*चंद्रपुर मे जीतने को लोगों में शराब और पैसे बांट रही बीजेपी*
*जो व्यक्ति खुद कभी एक पान नहीं खाया न खिलाया वो आज हर वार्डो में हल्का क्वालिटी के दूध पावडर से बने रसगुल्ले बांट रहा है*
*वही चंद्रपुर में आचार संहिता का खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां*
*क्या यह चुनाव निष्पक्ष है*??
*प्रशासन की है मौन स्वीकृति*
चंद्रपुर :— चंद्रपुर नगर पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए चंद्रपुर निर्वाचन क्षेत्र में शराब और मांस बांटा जा रहा है। शाम होते ही प्रायः हर वार्ड में काले रंग की पालीथीन से घरों में मुर्गा पहुंच जा रही है व मदिरा पीने वालों को लाइन लगी हुई है जिसे पार्टी के भरोसेमंद व्यक्ति द्वारा बंटवाया जा रहा है ।
वही सूत्रों से मिली जानकारी से भाजपा की ओर से मतदाताओं को लुभाने के लिए कई वार्डो में सुबह से ही खुले आम शराब और पैसे बांटे जा रहे हैं। जिससे चुनाव प्रभावित होने की पूरी संभावना है।








