सुनील देवांगन नगर पंचायत चंद्रपुर के अध्यक्ष प्रत्यासी के प्रबल दावेदार ,अध्यक्ष पद के लिए ठोकी अपनी दावेदारी

चंद्रपुर – नगर निकाय चुनाव अब निकट है ऐसे में अध्यक्ष प्रत्यासियों की सक्रियता समाज में नजर आने लगी है ऐसे ही एक चेहरा है सुनील देवांगन जो की देवांगन बाहुल्य क्षेत्र से आते है वर्तमान में युवा देवांगन समाज के अध्यक्ष भी है विभिन्न आयोजनों में इनकी लोकप्रियता देखी गई है युवा चेहरा होने के वजह से युवा भी इनके साथ सहज अनुभव करते है और युवा पीढ़ी से इनका अच्छा खासा जुड़ाव भी है सामाजिक वरिष्ठ जनों से भी इनकी पकड़ है समयांतराल में होने वाले बैठकों विभिन्न क्रियाकलापों में सहभागिता स्पष्ट नजर आती है ऐसे में देवांगन समाज का समर्थन इनके लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है साथ ही मिलनसार व्यक्तित्व होने से नगर के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ाव और लोकप्रियता भी स्थापित है राजनैतिक वर्चस्व की बात करे तो लंबे समय से कांग्रेस पार्टी और चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव से जुड़े हुए ऐसे में अंदेशा भी लगाया जा रहा है की पार्टी की ओर से भी टिकट के अग्रणी दावेदार है नगर यह में चर्चा का विषय बना हुआ है और अध्यक्ष पद हेतु प्रबल दावेदार के रूप में देखे जा रहे है |