क्वारंटाईन सेंटर में कोटवार को शराब उपलब्ध कराना पड़ा महंगा

जांजगीर चाम्पा/ बम्हनीडीह
छत्तीसगढ़ में लगे लॉक डाउन को मद्दे नजर रखते हुए सरकार राज्य से पलायन कर दूसरे प्रदेश कमाने खाने गए मजदूरों को सरकार घर वापस ला रही है दूसरे प्रांत से वापस आने वाले मजदूरों को सरकार द्वारा एक तय स्थान में क्वारंटाईन किया जा रहा है
क्वारंटाईन सेन्टर के आस पास के क्षेत्र को भी सिल किया जा रहा है क्योंकि दीगर प्रांत से आने वाले मजदूरों के साथ वायरस आने की भी संभावना है इसी कड़ी में संक्रमण प्रभाव को देखते हुए जांजगीर जिले में लागू लॉक डाउन के दौरान बम्हनीडीह ब्लाक के परसापली सरवानी क्वारंटाईन सेन्टर में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाईन रखा गया है जहा उनके सुरक्षा में लगे कोटवार ने मजदूरों को पैसे लेकर शराब उपलब्ध कराया जिसकी शिकायत गांव के भोजेंद्र धीवर ने थाना सारागांव में शिकायत करना बताया कि ग्राम परसापाली सरवानी क्वारंटाईन सेन्टर में बीती रात लगभग 8 बजे स्कूल के रसोई घर के पास लॉक डाउन के नियमो का उलंघन करते हुए गांव का कोटवार नरोत्तम दास एवं उसके साथी ओम प्रकाश साहू हीरालाल साहू श्रीकांत साहू रमेश देवांगन अपने जेबो में शराब रख कर कोटवार से मिल कर क्वारंटाईन सेन्टर का दरवाजा खुलवा ग्राम चोरिया के मजदूर जो वहा सुरक्षित रखे गए उन लोगो को बैठक कर एक साथ शराब का सेवन कराया शिकायत करता के शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भादवी के धारा 188,269,270,34 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।