मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर दी बधाई

भोपाल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पीएम किसान निधि के 6 वर्ष पूर्ण होने पर देश के समस्त किसान भाई -बहनों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में लगातार किसानों को सशक्त बनाने के हरसंभव उपाय किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इसमें, अन्नदाताओं को सीधे बैंक में आर्थिक सहायता पहुंचाना, एमएसपी पर खरीदी, कृषि बजट में बढ़ोत्तरी सहित किसानों के जीवन को बेहतर बनाने के अन्य प्रयास शामिल हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादवने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सोमवार को बिहार की पावन धरती से अन्नदाता बहनों- भाइयों के खातों में पीएम-किसान की 19 वीं किस्त ट्रांसफर करने के साथ विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। जिसके लिए सभी किसान बहन-भाई बधाई के पात्र हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button