मनोरंजन

अंकिता लोखंडे पति लेकर अपने होमटाउन पहुंचीं, पिता को याद करके रोने लगीं

इंदौर

अंकिता लोखंडे और विकी जैन सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़े रहते हैं। वह यूट्यूब पर व्लॉग्स भी शेयर कर रहे हैं। रीसेंटली अंकिता अपनी मां और विकी जैन के साथ अपने होम टाउन इंदौर गईं। वहां उन्होंने अपना वो घर दिखाया जहां वह बचपन में रहती थीं। अंकिता घर पहुंतीं तो उन्हें दिवंगत पिता याद आ गए और वह अपने आंसू नहीं रोक पाईं।

घर जाकर रो पड़ीं अंकिता
अंकिता विकी के साथ एयरपोर्ट पर नोकझोंक करती दिखीं। वह एक किताब लिए थीं जिसमें लिखा था कि बच्चों के सामने कैसे बात करें। इसे दिखाकर बोलीं, मेरे जब बच्चे होंगे तो उनके सामने कैसे बात करनी है। इस पर विकी बोलते हैं, तुम्हें अब किड चाहिए? विकी अंकिता के साथ इंदौर पहुंचते हैं तो वहां उनका दामाद जैसा स्वागत होता है। अंकिता घर जाकर रोने लगती हैं। उनकी मां भी इमोशनल हो जाती हैं। अंकिता मराठी में बोलती हैं कि अगर उनके पापा होते तो आज वह रोती नहीं, लेकिन वो नहीं हैं इसीलिए आंसू आ रहे हैं। बता दें कि अंकिता के पिता का निधन 2023 में हो गया था।

नानी से मिलीं अंकिता
अंकिता विकी को अपना घर दिखाती हैं। अपने रिश्तेदारों से मिलवाती हैं। इसके बाद अंकिता अपनी नानी के घर भी जाती हैं और बताती हैं कि उन्हें उनकी नानी ने ही पाला है। अंकिता विकी को पुराना ऐल्बम भी दिखाती हैं। अंकिता विकी को लेकर इंदौर की फेमस खाने की दुकानों पर जाती हैं।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button