मध्य प्रदेश

इंदौर शहर में 8 जून को बड़ी स्टार्टअप इन्वेस्टर मीट, 250 वेंचर कैपिटलिस्ट और उद्योग के विशेषज्ञ शामिल होंगे

इंदौर
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में 8 जून को पहली बार मेगा स्टार्टअप इन्वेस्टर मीट ‘टाइफून’ का आयोजन होने जा रहा है। इस इवेंट में दुनियाभर से 250 से अधिक वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर्स और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। खास बात यह है कि इस मीट में चुने गए 100 स्टार्टअप आइडियाज को मौके पर ही निवेश मिलने का अवसर मिलेगा।

देश-विदेश से पहुंचेंगे इन्वेस्टर्स

इस आयोजन में अमेरिका, यूके, यूरोप, सिंगापुर और दुबई जैसे देशों से निवेशक पहुंचेंगे और भारत के विभिन्न हिस्सों से आए 500 इनोवेटिव स्टार्टअप आइडियाज का मूल्यांकन करेंगे। इनमें से 100 सर्वश्रेष्ठ आइडियाज को ऑन-द-स्पॉट फंडिंग दी जाएगी। आयोजकों का दावा है कि भारत में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है, जिसमें सीधे मौके पर फंडिंग दी जाएगी।
युवाओं के लिए क्रांतिकारी मंच

आयोजन से जुड़े सीए स्वप्निल कोठारी ने बताया कि यह इवेंट सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां युवा उद्यमी अपने आइडियाज को दुनिया के सामने पेश कर सकेंगे। टाइफून युवाओं के लिए एक क्रांतिकारी मंच है। यहां एक सशक्त प्रजेंटेशन उनके भविष्य की दिशा तय कर सकता है।
पूरी तरह निशुल्क है इवेंट

सबसे खास बात यह है कि यह इवेंट पूरी तरह निःशुल्क रहेगा। किसी भी छात्र या युवा उद्यमी को इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। उन्हें केवल अपने यूनिक और स्केलेबल आइडिया के साथ कार्यक्रम में उपस्थित होना है।
यूएई का शाही परिवार होगा शामिल

इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और खास बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह और रास अल खैमा के शाही परिवारों के सदस्य भी इसमें शामिल होंगे। इनमें शेखा मे सूद अल कासिमी, शेखा आयशा अल कासिमी और लीड एडवेंचर्स के डायरेक्टर मोहम्मद अलबन्ना जैसे नाम शामिल हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button