छत्तीसगढ़

रायपुर में विकास कार्यों का निरीक्षण, विधायक राजेश मूणत और मेयर मीनल चौबे ने लिया सौंदर्यीकरण, चौपाटी और स्विमिंग पूल का जायज़ा

रायपुर

आज सुबह 8:30 बजे रायपुर शहर में चल रहे कुछ प्रमुख विकास कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत राजकुमार कॉलेज के सामने से हुई, जहाँ से NIT के आगे तक हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य को देखा गया। इस दौरान रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत, *महापौर श्रीमती मीनल चौबे, *सभापति सूर्यकांत राठौर, *आयुक्त विश्वदीप और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।

इसके बाद टीम ने उस जगह का दौरा किया जहाँ नई चौपाटी बनाई जानी है। नगर निगम ने फैसला लिया है कि वर्तमान चौपाटी को वहाँ शिफ्ट किया जाएगा ताकि शहर को एक साफ़-सुथरा और सुविधाजनक सार्वजनिक स्थल मिल सके।

निरीक्षण के आखिरी चरण में सभी अधिकारी अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग पूल के स्थल पर पहुँचे। इस पूल को ऐसे डिजाइन किया जा रहा है कि इसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा सकें।

विधायक श्री राजेश मूणत ने कहा
"शहर के विकास के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। सौंदर्यीकरण, खेल सुविधाएँ और सार्वजनिक स्थानों को बेहतर बनाना हमारी प्राथमिकता है। इससे रायपुर को एक नया और बेहतर रूप मिलेगा।"

महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा
"शहरवासियों को अच्छी सुविधाएं मिले, इसके लिए नगर निगम पूरी मेहनत से काम कर रहा है। नई चौपाटी और स्विमिंग पूल जैसे प्रोजेक्ट रायपुर को और बेहतर बनाएंगे।"

नगर निगम ने बताया कि ये सभी काम तय समय पर पूरे किए जाएंगे ताकि जनता को जल्दी ही इनका लाभ मिल सके।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button