छत्तीसगढ़

कवर्धा : मासूम डोनेश राणा का 36 दिन बाद मिला कंकाल,तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ,कपड़े से बच्चे के पिता ने की पहचान…

कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बिरोडा से 26 दिसंबर को अपहृत 9 साल के डोनेश राणा का कंकाल शुक्रवार को ग्राम टाटावाही के घुरवा में मिला है. बच्चे के पिता ने कपड़े के आधार पर पहचान की. लोहारा थाना पुलिस ने इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बच्चे के गुम होने के बाद से ही पतासाजी में जुटी पुलिस को बिरोडा से छह किमी दूर ग्राम टाटावाही के घुरवा में बच्चे का कंकाल मिला है. आशंका है कि बच्चे के शरीर को इतने दिन में जानवार खा गए हैं. पुलिस ने पहचान के लिए बच्चे के पिता को बुलाया, जिन्होंने कपड़े के आधार पर पहचान की. इसके बाद पुलिस ने कंकाल को जांच के लिए अस्पताल भेज दिया.

dommman KSHITITECH

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button