
जांजगीर एसपी दबाव में आने से बार-बार अपने आदेशों में परिवर्तन कर रहे हैं ऐसा करने से पुलिस की विशेषता खराब होती है वैसे तो जिले का कप्तान अपने आप में सक्षम अधिकारी है क्या करना है क्या नहीं वह खुद निर्णय करते हैं लेकिन बार-बार आदेशों में परिवर्तन कर जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है इसमें पुलिस की छवि होगी!

सूत्रों से पता चला कि कल रात दो निरीक्षक पांच उप निरीक्षक एक सहायक उप निरीक्षित का आदेश निकल गया जिसमें आदेश निकलने के बाद भी उसमें संशोधन के लिए उसको खारिज कर दिया गया आज फिर से एक निरीक्षक और एक उपनिरीक्षक का आदेश निकल गया संशोधन करते हुए
