अगर आप चंद्रपुर आ रहे हो तो हो जाए सावधानचंद्रपुर बना ‘जामपुर’ ..धार्मिक नगरी अब प्रशासन की लापरवाही की शिकार, व्यापार चौपट, मरीज बेहालजाम ने ली चंद्रपुर के एक 4 वर्षीय मासूम की जान..जाम में फंसी रही एम्बुलेंस

चंद्रपुर :— सक्ति जिले की एकमात्र धार्मिक नगरी चंद्रपुर जो अब तक मां चंद्रहासिनी के भव्य मंदिर और अपनी धार्मिक छवि के लिए प्रख्यात रही है, वह अब ‘जामपुर’ के नाम से बदनाम होने लगी है। वजह है गौरव पथ का अधूरा निर्माण और प्रशासन की घोर उदासीनता।
आपको बता दे कि नगर में गौरव पथ निर्माण कार्य कछुआ चाल से चल रहा है। नगर पंचायत कार्यालय से लेकर एचपी पेट्रोल पंप तक 550 मीटर की सड़क का निर्माण होना था, लेकिन ठेकेदार द्वारा केवल एक ओर की सड़क बनाकर अधूरा छोड़ दिया गया। दूसरी तरफ से रोजाना भारी वाहनों जैसे ट्रक, डंपर, हाईवा का आवागमन जारी है, जिससे दिनभर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थिति यह है कि हर दिन 7 से 8 घंटे तक जाम लग रहा है। एम्बुलेंस जाम में फंस रही हैं, मरीजों की जान संकट में पड़ रही है। कई बार जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे मरीजों को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जा सका। यह न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि मानवता पर भी एक गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।
जाम की मार झेल रहे स्थानीय व्यापारी बेहद नाराज हैं। चंद्रपुर की मुख्य सड़क से सटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो गया है। ग्राहकों की आवाजाही ठप होने से व्यापारी रोज़ाना हजारों का नुकसान झेल रहे हैं। अब व्यापारी प्रशासन से निराश होकर सर पकड़ कर बैठे हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि प्रशासन से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। लोग अब यही कह रहे हैं कि “धार्मिक नगरी को विकास नहीं, विनाश की ओर धकेला जा रहा है।”








जाम ने ली 4 वर्षीय मासूम की जान. जाम में फंसी रही एम्बुलेंस
नगर के वार्ड क्रमांक 7 निषाद मोहल्ला में गुरुवार के दिन एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वार्ड के निवाशी संदीप ठाकुर ने बताया कि मोहल्ले का एक चार वर्षीय मासूम अपने घर की छत पर खेलते-खेलते अचानक 20 फीट नीचे गिर गया। जहां हमने निजी वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण चंद्रपुर के एम्बुलेंस को दूरभाष के माध्यम से संपर्क किया जो यहां की कर्मचारी एम्बुलेंस खराब होने का हवाला देके अपना पल्ला झाड़ दिए उसके बाद रायगढ़ से एम्बुलेंस बुलाया गया जो 2 घंटे जाम में फंसी रही परिजन उसे आनन-फानन में रायगढ़ जिला अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन चंद्रपुर नगर में फैले भयावह जाम ने बच्चे की जान छीन ली परिजनों की आंखों के सामने उनका लाल धीरे-धीरे दम तोड़ता रहा, लेकिन जिला प्रशासन की नाकामी और यातायात विभाग की लापरवाही व नगर पंचायत चंद्रपुर की उदासीनता के कारण जाम में फंसी एम्बुलेंस दो घंटे तक आगे नहीं बढ़ सकी। जब तक बच्चा अस्पताल पहुंचा, उसकी सांसें थम चुकी थीं।
वर्जन…….
एक साइड रोड बन गई है 4—5 दिन में क्यूरिंग करने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी उसके बाद रोड खुल जाएगा जाम की स्थिति निर्मित नहीं होगी ।
रामसंजीवन सोनवानी सीएमओ चंद्रपुर