छत्तीसगढ़

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का कोविड टीकाकरण शुरू, कलेक्टर ने लिया जायजा

बिलासपुर
जिले में 18 से 44 वर्ष आयु के सभी वर्ग के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन आज से प्रारंभ हो गया है। बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में इसके लिये पांच टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा पहुंच कर बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में जाकर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक टीकाकरण करने के निर्देश दिए।
सभी टीकाकरण केन्द्रों में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग को को-वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने सभी जगह ट्रेंड स्टॉफ की ड्यूटी लगाई जिससे की टीकाकरण का कार्य सही तरीके से चलते। टीकारण केंद्र में टीकाकरण का जायजा लेने के लिए डॉ. सारांश मित्तर भी तिफरा पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने केन्द्र के टीककरण अधिकारी को निर्देशित किया “टीका लगवाने के लिये आये हुए लोगों को स्पष्ट बतायें कि उन्हें कौन सा टीका लग रहा है और डेढ़ माह बाद उन्हें इसका दूसरा डोज लेने इसी केन्द्र में आना होगा।“ इस दौरान उन्होंने केन्द्र में संधारित रजिस्टर का अवलोकन भी किया। इसके साथ ही वैक्सीनेशन लगवाने वालों का रजिस्ट्रेशन और उन्हे दी जा रही वैक्सीन को एक ही पंजी में दर्ज करने का निर्देश दिया।
तिफरा टीकारण केंद्र में 200 टीके लगाने का लक्ष्य दिया गया था। कलेक्टर ने लक्ष्य अनुरूप टीकाकरण के निर्देश दिये। टीकाकरण अधिकारी ने बताया “इस केन्द्र में दो स्थानों पर टीकाकरण किया गया, जिससे भीड़ न हो और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।“
अलग-अलग बनाए गए टीकारण केंद्र
आपको बता दें कि नगर-निगम बिलासपुर अंतर्गत 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिये पांच टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिये अंत्योदय कार्डधारी, बीपीएल कार्ड धारी व सामान्य वर्ग के लोगों के लिये अलग-अलग केन्द्र बनाये हैं। जहां पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया गया। अन्त्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों के लिये पं. देवकीनंदन दीक्षित कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला तिलकनगर, बीपीएल कार्डधारी के लिये शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नूतन चैक और सामान्य वर्ग के लिये बर्जेश हायर सेकेन्डरी स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमूनगर व शहरी स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा में टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button