
कलेक्टर जिला जांजगीर-चाम्पा जितेन्द्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन मे गठित संयुक्त आबकारी व राजस्व विभाग की टीम ने ग्राम खोखरा में आदर्श गौठान के निकट संचालित चखना सेंटरों में लगातार कार्यवाही की।
जहां प्रथम दिवस आबकारी विभाग ने नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण कायम किया और दुकान पुनः न खोलने की सख्त हिदायत दी।
वही आज प्रातःकालीन ही चखना सेंटरों के अवैध निर्माण के मामले मे भी राजस्व विभाग के सहयोग में आबकारी अमला मौजूद रहा।
उक्त संयुक्त कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग के आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे व महेश राठौर मय स्टाफ और राजस्व विभाग से तहसीलदार अतुल वैष्णव व राजस्व निरीक्षक, पटवारी, कोटवार के द्वारा संपन्न कराई गई।