अवैध शराब को लेकर फिर बड़ी कार्यवाही

जांजगीर-चाम्पा जिले में अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त व सतत कार्यवाही करते हुए मंगलवार को वृत्त – चाम्पा के ग्राम अफरीद थाना सारागांव मे की गई जिसमे 1.5 लिटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब को ज़ब्त किया गया।
इसी प्रकर ग्राम मुड़पार(पचौरी) मे की कार्यवाही गई जिसमें 40 लिटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब को आरोपी दिनेश गोंड पिता सुंदर गोंड से ज़ब्त किया गया और उसे जेल दाखिल किया गया।
तीसरी कार्यवाही ग्राम नकटीडीह मे भी कार्यवाही की गई जिसमे 2.0 लिटर अवैध हाथ भट्ठी महुआ कच्ची शराब को ज़ब्त किया गया।
उक्त तीनों कार्यवाही को करते हुए टीम ने 34(2) के एक व 34(1) (क) के दो इस तरह कुल तीन प्रकरण दर्ज किए।
रेड कार्यवाही के दौरान वृत्त प्रभारी चांपा डी. के. प्रजापति , वृत्त शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे, जांजगीर वृत्त प्रभारी श्रीमती रानू मरकाम, मुख्य आरक्षक राजकुमार कश्यप, सर्व आरक्षक नथालियल बख्ला, रमन नेमी, संतोष राठौर, कल्याण प्रसाद कहरा, गौरव स्वर्णकार व महिला सैनिक सविता यादव महत्वपूर्ण योगदान रहा।