छत्तीसगढ़

रहस्यमयी हालात में युवक का शव बरामदे से बरामद

गरियाबंद

सिटी कोतवाली थाना इलाके के दर्रीपारा में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में खून से सनी लाश मिली है. मृतक की पहचान जयलाल निषाद के रूप में हुई है. सिर में चोट के निशान मिले हैं. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घर में आज सुबह संदिग्ध परिस्थिति में युवक की खून से लथपथ लाश मिली. मृतक जयलाल निषाद (35 साल) के चेहरे और शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. डीएसपी निशा सिन्हा और थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव भी जांच के लिए घटनास्थल का निरीक्षण. फिलहाल हत्या के कारणों को जानने पुलिस जांच जारी है. स्थानीय लोगों ने नशे में विवाद के कारण घटना की आशंका जताई है. पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button