छत्तीसगढ़

जांजगीर-चाम्पा में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब के विरुद्ध संयुक्त सतत और बड़ी कार्यवाही


             चाम्पा के ग्राम बंसुला थाना बिर्रा के निवासी *योगेन्द्र कुमार चंद्रा* के संज्ञान आधिपत्य से *72 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।  चाम्पा के ग्राम बम्हनीडीह थाना बम्हनीडीह के निवासी *हेमंत चौहान* के संज्ञान आधिपत्य से *06 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* जब्त कर छतीसगढ़ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया।

उक्त कार्यवाही में  *शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे* *चाम्पा प्रभारी महेश राठौर* मुख्य आरक्षक एम. वी. दत्तात्रेय, आरक्षक जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, नगर सैनिक अंतरसाय निकुंज, आरती भारती का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button