छत्तीसगढ़

आम बजट सबका साथ सबका विकास पर आधारित बजट – कृष्णकांत चन्द्रा

जांजगीर- भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा ने कहा है कि आम बजट सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूलमंत्र पर आधारित बेहतरीन जनहितकारी बजट है। इस बजट से देश में समृद्धि आएगी और किसानों , महिलाओं युवाओं एवं आर्थिक रूप से कमजोर तबके के ग्रामीणों के सपने पूरे होंगे। सर्वस्पर्शी बजट होने के कारण इससे हर वर्ग को लाभ मिलना तय है। बजट का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार महिला मंत्री ने शानदार तरीके से एक शानदार बजट पेश किया है। महिला सशक्तिकरण के लिये विशेष पैकेज के एलान से महिलाओं ने खुशी की लहर है। यह ऐतिहासिक बजट देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की ओर अग्रसर करता है।

शिक्षा , स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया गया है, वही किसानों के लिये 16 सूत्रीय योजना के लिये बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है । प्रत्येक जिला अस्पताल को मेडिकल शिक्षा का केंद्र बनाए जाने की घोषणा की गई है।इस योजना से देश में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी और स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी। किसानों के लिये 15 लाख करोड़ कृषि ऋण का लक्ष्य किसानों की स्थिति सुधारने के लिये एक महत्वपूर्ण कदम है जिसका दूरगामी लाभ किसानों को मिलेगा। बेहतरीन बजट पेश करने के लिये हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button