छत्तीसगढ़
जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत खरोद मे 29 गायो की मौत कारण अज्ञात लगातार हो रही गायो के मौत का जिम्मेदार कौन ?



जांजगीर-चांपा जिले के नगर पंचायत खरोद मे 29 गायो की मौत कारण अज्ञात बगल मे ही रहते है गाऊ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास लगातार हो रही गायो के मौत का जिम्मेदार कौन
नगर पंचायत खरोद के गोठान में 35 गौ माता की भूक प्यास से हुई मौत भाजपा के लोगो ने लगाया आरोप उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अभी रात 10 बजे पामगढ़ नायब तहसील दार प्रियंका बंजारा मोके पर अपनी टीम के साथ जांच में पहुंची गड्डा खोद कर मिट्टी डाला पाया चरवाहा ने अधिकारियों के सामने बतया की सभी गयो को आज सुबह 9 बजे जेसीबी से दफनाया गया पर ये स्पस्ट नही बोला कि गयो को गोठान से लेजाकर दफनाया गया रात्रि कालीन कार्यवाही से बीजेपी के लोग हुए नाराज पंचनामा में दस्तख्त करने से किया इनकार उच्च स्तर की जांच की कर रहे हैं मांग दोषियों पर होनी चाहिए कठोर कार्यवाही