छत्तीसगढ़

बड़ी जिम्मेदारी PCC सचिव बने राघवेन्द्र।
युवा कांग्रेस और NSUI ने मनाया जश्न। देर रात तक चला बधाईयों का सिलसिला ।

IMG 20230825 101538 KSHITITECH

जांजगीर चाम्पा /
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज की अनुशंसा पर कल शाम जारी पीयीसी के कार्यकारिणी में जांजगीर -चाम्पा के युवा नेता राघवेंद्र पांडे को पीसीसी सचिव बनाया गया है। श्री पांडे के पीसीसी सचिव बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है। युवा कांग्रेस, NSUI और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनको देर रात तक बधाई और शुभकामनाएं दी गई। कांग्रेस के पुर्व जिलाध्यक्ष श्री दिनेश शर्मा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डां परस शर्मा निरंजन गुप्ता पप्पु रविन्द्र द्विवेदी पप्पू खान रिषि शर्मा चुन्नु थवाईत,आशुतोष शर्मा कमल सिंह मरावी युंका उपाध्यक्ष NSUI अध्यक्ष आकाश तिवारी सहीत सैकड़ो लोग ढोल ताशे आतिश बाजी के साथ राघवेंद्र पाण्डेय को उनके निवास पर मुंह मिठा कराकर बधाईयां दी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button