
सर्वहितकरी पत्रकार महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष बने मुरली नायर सर्वहितकारी पत्रकार परिवार महासंगठन(भारत) छत्तीसगढ़(इकाई) का बैठक टेम्पलसिटी शिवरीनारायण के कैफटेरिया में (NWC)नेशनल वर्किंग कमेटी मेम्बर सरोज कुमार सारथी एवं राष्ट्रीय सचिव अरुण कुमार कश्यप के अध्यक्षता में आहूत किया गया जिसमें आगामी 25 अगस्त को राष्ट्रीय संगठन का चतुर्थ स्थापना दिवस टेम्पलसिटी शिवरीनारायण में मनाने के सम्बद्ध में विस्तृत चर्चा करते हुए NWC के मेम्बर सरोज कुमार सारथी ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु रूप रेखा तैयार किया गया है। तथा सभी पदाधिकारियों ने सफल आयोजन केलिय संकल्प लिया और सर्व सम्मति से मुरली नायर को प्रदेश के कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया तथा कार्यक्रम संरक्षक अवधेश सिंह चन्देल को चुना गया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से

नीरज साहू(प्रदेश महासचिव), नीरज सोनी,
सागर सोनी,उमाकांत साहू ,दिनेश पीटर
निरंजन केवट,चंद्रपाल बरेठ,अंकुश कुमार
,देवेश कश्यप ,हीराबाई पटेल ,विद्या मानिकपुरी,सीमा लोहार,महेन्द्र कौशिक, रंजीत कश्यप, निरंजन कुमार कश्यप, अनुज कुमार चौहान, लक्ष्मी कर्ष
उपस्थित रहे
