जांंजगीर चांपा। विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत के प्रतिनिधियों ने आज कुरदा जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के समक्ष डॉ. महंत के अलावा सभी ने अपनी शोक संवेदना प्रकट की। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष की ओर से मृतक के परिजनों को बीस हजार रुपए सहयोग राशि प्रदान की गई। इसके अलावा डॉ. महंत ने शासन से मुआवजे की अनुशंसा की है।
आपकों बता दें कि चांपा से लगे कुरदा गांव के सुरारीलाल देवांगन ने बीते 10 अक्टूबर को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। खबरों के मुताबिक, सुरारीलाल देवांगन ने आर्थिक तंगी के चलते आत्महत्या कर ली। अब इस मामले ने काफी तूल पकड़ लिया है। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष व सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत होम क्वारेंटीन है। इस वजह से उनके प्रतिनिधि डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी, ़पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, कांग्रेस नेता शाश्वतधर दीवान, सुनील साधवानी, मो. अली आदि लोगों ने कुरदा गांव पहुंचकर डॉ. महंत व अपनी ओर से सभी ने शोक संवेदन प्रकट की। इस दौरान मृतक के परिजनों को डॉ. महंत की ओर से बीस हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई। डीबी वेंचर्स के डायरेक्टर धीरेन्द्र बाजपेयी ने कहा कि डॉ. महंत ने कलेक्टर से बात कर मृतक के परिजनों को शासन की ओर से मदद करने की अनुशंसा की है।