मध्य प्रदेश

प्रदेश के सात जिला सहकारी बैंकों के सुदृढ़ीकरण हेतु समीक्षा बैठक आयोजित

भोपाल  

अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने आज प्रदेश के 7 जिला सहकारी बैंकों क्रमश: गुना, सागर, रायसेन,  भिण्ड, मुरैना, सीधी एवं नर्मदापुरम के सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित बैठक में तैयार एक्शन प्लान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि विभिन्न मानदण्डों के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु  आवश्यक कार्यवाही निष्पादित करें।

बैठक में अपेक्स बैंक की वि.क.अ.श्रीमती कृति सक्सेना, बैंक के चार्टर्ड एकाउंटेंट श्री अमूल्य रांहणेकर,  प्रबंधक श्री करुण यादव,   वि.क.अ. श्री जी.के.अग्रवाल,  संभागीय प्रबंधक श्री ए.के.एस.चंदेल के साथ संबंधित 7 बैंकों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button