राष्ट्रीय

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी ने किया पौधरोपण

लखनऊ

विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकारी आवास पर पौधरोपण किया. एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत सीएम योगी ने बिल्व का पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का खास संदेश दिया. साथ ही सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट भी लिखा.

सीएम योगी ने पोस्ट करते हुए कहा, ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के माध्यम से हम लोगों ने इस बार भी प्रदेश में 35 करोड़ से अधिक पौधरोपण का लक्ष्य रखा है. इसी क्रम में आज पावन ‘गंगा दशहरा’ एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लखनऊ में पौधरोपण किया. अभियान की सफलता हेतु मंगलकामनाएं!

आगे सीएम योगी ने कहा, आज विश्व पर्यावरण दिवस है पूरी दुनिया पर्यावरण के कठिन चुनौतियों से जूझ रही है. ये चुनौती मनुष्य द्वारा ही निर्मित चुनौती है और इसके समाधान का मार्ग भी मनुष्य को ही उठाना पड़ेगा और इसलिए पीएम मोदी ने पूरे भारतवासियों को आह्वान किया है कि इन चुनौतियों का सामना करने के लिए हमें प्रकृति के साथ एक समन्वय और संवाद बनाना पड़ेगा.

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button