जवानों की सेहत पर सक्ती पुलिस का फोकस : फॉरेस्ट गार्ड्स समेत 300 से ज्यादा कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप, SP अंकिता शर्मा रहीं मौजूद

सक्ती:— पुलिस कर्मचारियों और फॉरेस्ट गार्ड्स की सेहत का ख्याल रखने के लिए सक्ती पुलिस ने आज शुक्रवार को पुलिस लाइन परिसर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। जिला अस्पताल की टीम की मदद से करीब 300 से ज्यादा जवानों का ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, हेमोग्लोबिन समेत जरूरी जांच की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा खुद मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि जवानों की सेहत ठीक रहेगी तो कानून व्यवस्था भी मजबूत रहेगी। शिविर में शामिल जवानों को जरूरत के मुताबिक दवाइयां और परामर्श भी दिया गया। शिविर में जिला अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने जांच की। जवानों ने कहा कि ड्यूटी के चलते हेल्थ चेकअप नहीं हो पाता, ऐसे कैम्प से काफी राहत मिलती है। पुलिस विभाग ने आगे भी इसी तरह समय-समय पर हेल्थ कैम्प लगाने की बात कही है।
शिविर में जिले के पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी और बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। आयोजन को सफल बनाने में जिला अस्पताल की मेडिकल टीम का बड़ा योगदान रहा।





