छत्तीसगढ़

2 जनवरी को जिले के सेंटरों में होगा कोविड-19 वैक्सीनेशन का मॉकड्रिल केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर गांधी चौक सिटी डिस्पेंसरी, बिल्हा और दर्रीघाट में होगा ट्रायल

बिलासपुर. 1 जनवरी 2021/


कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां परखने प्रदेश के सात जिलों में 2 जनवरी को मॉकड्रिल किया जाएगा। इसी क्रम में बिलासपुर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। सीएमएचओ डॉ. प्रमोद महाजन ने बताया ‘’मॉकड्रिल के लिए बिलासपुर जिले में एक शहरी और दो ग्रामीण क्षेत्रों को केंद्र बनाया गया है। इसके लिए गांधी चौक सिटी डिसपेंसरी, बिल्हा और दर्रीघाट सहित तीन केंद्र बनाए गए। सभी केंद्रों में 10-10 स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई है। मॉकड्रिल का पूरा कार्य जिले के नोडल यानि कलेक्टर के निर्देशानुसार किया जाएगा।‘’
डॉ. महाजन ने बताया ‘’राज्य स्तर पर इसके लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई है। इसमें मॉकड्रिल वाले सभी सातों जिलों के प्रभारी अपर कलेक्टरों और डिप्टी कलेक्टरों से विस्तृत चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली है। इसके साथ ही उन्हें बताया गया कि मॉकड्रिल के दौरान किन-किन गाइडलाइन का पालन करना है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित सेंटरों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 25 लोगों पर मॉकड्रिल किया जाएगा। इनकी निगरानी के लिए हर समय एक डॉक्टर तैनात रहेगा। ‘’ मॉकड्रिल के लिए जिले के नोडल अधिकारी ने भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी और तैयारियों का जायजा लिया है। पहले मॉकड्रिल की तारीख 4 जनवरी को निर्धारित की गई थी, इसके बाद इसमें बदलाव करते हुए अब इसे 2 जनवरी को किया गया है।
इन तैयारियों की होगी निगरानी
सीएमएचओ डॉ. महाजन ने बताया ‘’मॉकड्रिल के दौरान कोल्ड चेन मैनेजमेंट, वैक्सीन की सप्लाई, स्टोरेज और लॉजिस्टिक्स के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे लोगों के वैक्सीनेशन साइट पर पहुंचने, उनकी एंट्री, रजिस्ट्रेशन, वैक्सीनेशन व ऑब्जर्वेशन में रखने की तैयारियों को बारीकी से देखा जाएगा। इस दौरान यह भी देखा जाएगा कि वैक्सीनेशन के दौरान को-विन एप में एंट्री से लेकर वैक्सीन लगाने में कितना समय लगता है। इस दौरान पूरी मशीनरी की तैयारियों को भी परखा जाएगा। इसके लिए एक डॉक्टर, स्टॉफ नर्स, एएनएम सहित 10 लोगों की ड्यूटी एक सेंटर में लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button