
जांजगीर – चाम्पा :- धुरकोट निवासी स्व. संतोष कुमार राठौर के वार्षिक श्राद्ध पर संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं वार्षिक श्राद्ध का आयोजन किया जा रहा है आयोजन कर्ता रविशंकर राठौर ने बताया कि कथावाचक डोंगाकोहरौद के आचार्य पं. विजय कुमार पाण्डेय द्वारा भक्तों को प्रतिदिन श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का रस पान करा रहे है,
जिसके तहत् सोमवार को द्वारिका लीला, राजसूय यज्ञ , सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष कथा का वर्णन किया गया, मगंलवार को चढोत्री, सहस्रधारा , तुलसी वर्षा, हवन, कपिला तर्पण का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु कथा सुनने आते है।