जिला कांकेर छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस कांकेर द्वारा 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के मद्देनज़र 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाये गए यातायात जनजागरूकता अभियान का दिनांक 17/02/2021 की संध्या बेला मे समापन समारोह कार्यक्रम पुराना कम्युनिटी हॉल कांकेर मे रखा गया था

जिला कांकेर छत्तीसगढ़ यातायात पुलिस कांकेर द्वारा 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के मद्देनज़र 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाये गए यातायात जनजागरूकता अभियान का दिनांक 17/02/2021 की संध्या बेला मे समापन समारोह कार्यक्रम पुराना कम्युनिटी हॉल कांकेर मे रखा गया था , उक्त कार्यक्रम के मुख्यअतिथि उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर विनीत खन्ना (भा.पु.से ) कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कलेक्टर कांकेर चन्दन कुमार (भा.प्र.से ) विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक कांकेर एम आर आहिरे (भा.पु.से ) विशेष अतिथि जिला पंचायत सी ई ओ कांकेर संजय कन्नौजे (भा.प्र.से ) थे, कार्यक्रम का प्रारंभ जे0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल कांकेर के म्यूजिक टीचर एवं स्कूल बच्चों द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति अतिथियों का स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में जुपिटर वर्ड पब्लिक स्कूल कांकेर,राष्ट्रीय सेवा योजना कांकेर,स्काउट गाइड कांकेर,रेड क्रॉस संस्था कांकेर, दिशा पब्लिक स्कूल अंतागढ़, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय मरकाटोला कांकेर, शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाठ कांकेर के विविध शिक्षण संस्थान द्वारा यातायात जन जागरूकता नुक्कड़ नाटक के माध्यम कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. दौरान यातायात माह रंगोली, चित्रकला,मॉडल, निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रथम द्वितीय तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाले विविध शिक्षण संस्थान के स्कूली बच्चों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से मुख्य अतिथि के माध्यम सम्मानित किया गया, अगली कड़ी में 20 यातायात मित्र को हेलमेट एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया, साथ ही 10 गुड सेमेरिटन अच्छे कार्य करने हेतु उन्हें प्रतीक चिन्ह तथा हेलमेट ससम्मान प्रदान किया गया, साथ ही जिला कांकेर के प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओं को भी स्मृति चिन्ह देकर ससम्मान मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया, साथ ही विविध शिक्षण संस्थान के शिक्षक गण, जिला कांकेर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी बंधु, जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, के अधिकारी कर्मचारियों को भी ससम्मान प्रतीक चिह्न देकर मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सम्मानित किया गया, समापन समारोह की अंतिम कड़ी में आदरणीय मुख्य अतिथि, कार्यक्रम के अध्यक्ष को आदरणीय पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर एम आर आहिरे सर द्वारा ससम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, आदरणीय विशिष्ट अतिथि एवं विशेष अतिथि को भी ससम्मान स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंतिम चरण में 32 वे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 की यातायात पुलिस कांकेर द्वारा सभी का आभार व्यक्त कर समापन की घोषणा की गई !!