
बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त दीपक भारद्वाज सहित 23 जवानों को श्रद्धांजलि देने जांजगीर स्थित नहर में दीपदान किया गया।
मंच ने नक्सलियों की इस करतूत को कायराना बताते हुए घोर निंदा की । उपस्थित सदस्यों ने शहीद जवानों के बलिदान को नमन करते हुए दीपदान कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौन धारण कर वीर जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
दीपदान के अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के सदस्य प्रशांत सिंह ठाकुर सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि "माओवाद का घिनौना रक्त चरित्र सबके सामने आ चुका है । लोकतंत्र में इनकी अस्वीकार्यता ही इनकी खीज का कारण है।
विकास विरोधी नक्सलवाद अपने अंतिम दौर पर है। बस्तर में भी इनके पांव उखड़ने को है।
बीजापुर में हुई घटना नक्सलवाद की ताबूत में अंतिम कील साबित होगी”
भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री अभिमन्यु राठौर ने शहीद जवानों को नमन करते हुए कहा कि “बीजापुर में शहीद वीर जवानों का शहादत व्यर्थ नही जाएगा, ऐसा कायराना करतूत करके नक्सली अपनी खुद की अंतिम दिनों को गिन रहे है वो दिन दूर नही जब बस्तर इस लाल आतंक से मुक्त हो जाएगा।”
स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक राहुल सेन ने कहा कि “जिस प्रकार बीजापुर में नक्सलियों द्वारा हमारे वीर जवानों पर हमला किया गया जिससे हमारे वीर जवान शहीद हो गये इस घटना में शहीद जवानों के परिवार के प्रति हमारी सवेंदना है और ईश्वर से प्रार्थना है वीर सपूतों को चरणों पर स्थान दे।”
इस दीपदान कार्यक्रम में प्रशांत सिंह ठाकुर, भाजपा प्रदेश प्रशिक्षण विभाग के सदस्य, अभिमन्यु राठौर प्रदेश मंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच, अनुराग तिवारी, पूर्व एल्डरमैन जांजगीर नैला नगर पालिका, जितेंद्र देवांगन, प्रदेश मंत्री भाजयुमो, राहुल सेन जिला संयोजक स्वदेशी जागरण मंच, दीक्षित जी, राजीव क्षत्रिय, पंकज अग्रवाल, हेमन्त पैगवार, अंशु निर्मलकर, चुन्नी राठौर, देवेन्द्र सिंह, हरि सोनवानी, प्रकाश मिंटू कहरा, प्रदीप राठौर, आयुष सिंह, अनिल जाटवर सहित अन्य भारत तिब्बत मंच के कार्यकर्ता व आम जनमानस उपस्थित होकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी।