छत्तीसगढ़

महामारी से लड़ने भूपेश सरकार नाकाम”- प्रशांत सिंह ठाकुरसरकार की असफलता के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन सोयी सरकार को जगाने का प्रयास स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं में बढ़ोतरी और व्यवस्था को अविलंब सुधारने की मांग

महामारी से लड़ने भूपेश सरकार नाकाम”- प्रशांत सिंह ठाकुरसरकार की असफलता के विरोध में किया अनोखा प्रदर्शन सोयी सरकार को जगाने का प्रयास स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं में बढ़ोतरी और व्यवस्था को अविलंब सुधारने की मांग

जांजगीर.छत्तीसगढ में कोरोना के बढ़ते मामले और सरकार की भूमिका से असंतुष्ट भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर ने अनोखा प्रदर्शन कर विरोध व्यक्त किया।

कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए उन्होंने अपने निवास में ही सरकार विरोधी प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के माध्यम से उन्होंने बताया कि सरकार अपनी भूमिका से विमुख हो किस प्रकार सो रही है।

उन्होंने कहा कि “आज छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मृत्यु दर और पाजिटिव्ह मरीजों के मामले में हमारा प्रदेश देश के प्रमुख राज्यो में गिना जा रहा है और दुर्भाग्य है कि सरकार जन अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखा रही है। प्रदेश के हर जिले से प्रतिदिन महामारी के इलाज में लापरवाही बरतने सम्बन्धी समाचार सामने आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कल ही जांजगीर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई है। बाकी जिलों में भी ऑक्सीजन ,बेड ,दवाई के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की कमी बनी है।
लगभग 2 माह से दुर्ग-रायपुर में केस बढ़ रहे थे, तब सरकार क्रिकेट करा रही थी। जब लोगों को मुखिया की जरूरत थी वो चुनाव कराने असम गए थे।
अभी जब केस बढ़ गया तब वे लौटे हैं, पर हालत देखकर लगता नहीं कि वो सक्रिय हैं। ऐसा लगता है कि चुनाव की थकावट के चलते वे गहरी निंद्रा में हैं।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार गहरी निंद्रा से जागे और अपनी भूमिका में आये

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button