छत्तीसगढ़ सरकार की कार्यप्रणाली के विरोध में भाजपा नेता प्रशांत सिंह ठाकुर ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

सरकार पर लगाया असफलता का आरोप, कहा कोरोना संकट से निपटने सरकार पूरी तरह असफल
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किया प्रदर्शन
जांजगीर . कोरोना के वर्तमान संकटकाल में छत्तीसगढ़ सरकार की भूमिका को पर्याप्त ना मानते हुए भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदर्शन कर विरोध दर्ज किया गया ।
प्रदेश संगठन के आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि (प्रशिक्षण) प्रशांत सिंह ठाकुर ने अपने निवास में छत्तीसगढ़ सरकार की ‘सद्बुद्धि’ के लिए ‘हवन’ कर भगवान से प्रार्थना किया ।
प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि “संकटकाल में छत्तीसगढ़ सरकार से जिस सक्रियता की अपेक्षा थी, उसमें वह पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
जमीनी स्तर पर सरकार को व्यवस्था खड़ा करने ईमानदार प्रयास करना था, परन्तु दुर्भाग्य से उसके विपरीत सरकार केवल बयान जारी करने और केंद्र सरकार के ऊपर आरोप लगाने में व्यस्त है ।
प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अफरा तफरी का माहौल है। आक्सीजन,वेंटिलेटर सहित स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बनी हुई है और सरकार गहरी निंद्रा में है। “
हवन -प्रदर्शन के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही का विरोध करते हुए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की सद्बुद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना किया और सरकार को कोरी बयानबाजी के बजाए जमीनी स्तर पर ठोस और परिणाम मूलक काम करने के लिए प्रेरित करने का निवेदन किया।